कांग्रेस ने दिया जवाब- केजरीवाल में अनुभव की कमी, 18 में से 16 मुद्दों पर सहमति की जरूरत नहीं
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब सोमवार को दे दिया. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने केजरीवाल को भेजे जवाब में लिखा है कि 18 में से 16 मुद्दों के लिए विधानसभा की सहमति की जरूरत नहीं है. शेष दो मुद्दे दिल्ली से बाहर के हैं.
शकील अहमद ने कहा, ‘हमने केजरीवाल को उनकी चिट्ठी का जवाब भेज दिया है. उन्होंने 18 शर्तें रखी थीं. उन 18 में से 16 मुद्दों पर विधानसभा की सहमति की जरूरत नहीं होती. ये सभी मुद्दे प्रशासनिक कार्य से जुड़े हैं. उन्होंने अनुभव की कमी होने की वजह से ऐसा कह दिया होगा. शेष दो मुद्दे लोकपाल और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने से संबंधित हैं. ये मामले दिल्ली से बाहर के हैं.’