क्रिकेट के भगवान -सचिन तेदुलकर
Spread the love
जिसे ‘भगवान’ ही मान लिया गया हो, तो फिर कुछ और कहने-सुनने की और मतलब निकालने की वजह ही कहां रह जाती है। सचिन तेदुलकर अब केवल क्रिकेट के भगवान नही रहे, यह शख्सियत इससे कही आगे का सफर तय कर चुकी है। भले ही यह महान क्रिकेटर कहता आया है कि क्रिकेट ही उसका सब कुछ है, लेकिन तेदुलकर ने जो हासिल किया है, वह केवल क्रिकेट के बूते पर ही हासिल नही हो सकता है। वह केवल कीर्तिमानों से भी हासिल नही हो सकता।