शीला दीक्षित ने हार स्वीकारी, ‘आप’ को समर्थन की पेशकश!
नई दिल्ली। पिछले पंद्रह वर्षो से दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने राज्य में कांग्रेस की करारी हार को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा उपराज्यपाल नजीब जंग को सौंपा। इसके साथ ही सूत्रों के अनुसार उन्होंने अरंविद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी [आप] को बिना शर्त समर्थन की पेशकश भी की है। अभी तक प्राप्त रुझानों के अनुसार आप को 27 तथा कांग्रेस को आठ सीटें मिल सकती हैं। अरविंद यदि कांग्रेस का समर्थन ले लेते हैं तो एक-दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन लेकर दिल्ली में सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत को हासिल कर लेंगे। हालांकि सूचना है कि केजरीवाल ने शीला समर्थन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।